संपादक की कलम से
करैरा । आजाद समाचार । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प गांधी के विचारों को लेकर साकार करना चाहते हैं । महात्मा गांधी के विचारों को साकार करने की जरूरत है ,ताकि भारत पुनः विश्व गुरु बने उक्त उद्गार 150 बी गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पदयात्रा के दौरान करैरा में आयोजित गांधी संकल्प यात्रा के अवसर पर ग्वालीयर सांसद विवेक शेजवलकर ने कही ।
आपका सांसद आपके द्वार कार्यक्रम में भी शेजवलकर ग्राम दिनारा ,बैसवारा , डामरोन ,ढाड, कुछ लोन आदि क्षेत्र के एक दर्जन ग्रामों से अधिक ग्रामों में बुधवार एवं गुरुवार को पहुंचे । यहां आमजन, किसानों को स्वच्छता वृक्षारोपण ,जल संरक्षण एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक को रोक का संकल्प दिलाया ।गांधी पदयात्रा एवं आपके सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किसानों के खेत में पहुंचकर बारिश से हुए नुकसान को भी देखा और किसानों से चर्चा कर अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश भी क्षेत्रीय सांसद विवेक शेजवलकर ने तत समय दिए ।
आज सुबह 8:00 बजे सांसद सेज बनकर एडवोकेट धनीराम यादव के निवास पंडित दीनदयाल नगर पहुंचे वहां परिवार एवं वार्ड वासियों से मुलाकात की।
इस दौरान समाचार पत्र के संपादक बृजेश पाठक ने करैरा विधानसभा की सीहोर, कराई एवं करैरा मार्ग की खस्ता हालात के बारे में सांसद ग्वालीयर का ध्यान आकर्षित किया एवं प्रदेश में जन चर्चा का विषय बना हनी ट्रैप कांड के संबंध में एक प्रश्न किया जिसके उत्तर में विवेक शेजवलकर ग्वालीयर सांसद ने कहा दोषियों पर कार्यवाही निष्पक्ष और निश्चित होना चाहिए बस कार्रवाई करते वक्त इतना ध्यान रखा जाए किसी को जानबूझकर बदनाम नहीं किया जाए ।
दूसरी ओर कांग्रेश करैरा विधायक जसवंत जाटव भी विश्रामगृह पर सांसद शेजवलकर से मिलने पहुंचे । यहां विधायक ने अपने क्षेत्र में बारिश से किसानों की फसल को जो क्षति हुई उसका उचित मुआवजा केंद्र सरकार सहयोग के रूप में किसानों को दें । इसकी मांग रखी तथा करैरा महाविद्यालय परिसर में अतिक्रमण एवं दिनारा कस्बे में महाविद्यालय खोलने की चर्चा सांसद से विशेष रूप में की सांसद एवं विधायक ने करैरा क्षेत्र के विकास में एक दूसरे को सहयोग करने की मंशा जाहिर की ।
महात्मा गांधी पदयात्रा के अवसर पर क्षेत्र एवं करैरा नगर में रमेश खटीक पूर्व विधायक ,बीके गुप्ता एडवोकेट, रणबीर सिंह रावत ,अटल तिवारी, धनीराम यादव एडवोकेट ,सुभाष जाटव ,डॉ अरविंद बेड़र, रामस्वरूप रावत, महेश तिवारी, चंद्र प्रकाश सक्सेना, सुरेंद्र दुबे सरपंच बगदरी, राकेश लोधी बड़ौरा, जय प्रकाश सोनी, हरिशंकर परिहार, पन्नालाल दुबे ,रामप्रताप मिश्रा धर्म यादव पार्षद ,सुरेश तिवारी आदि तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।