लाडली लक्ष्मी योजना ने दूर की बेटी के विवाह की चिंता

लाडली लक्ष्मी योजना ने दूर की बेटी के विवाह की चिंता



 

शिवपुरी,। आजाद समाचार ।

कई परिवार ऐसे होते है, जिनकी आर्थिक स्थिति सामान्य होती है और आज के मंहगाई के दौर में बच्चों की शिक्षा, उनका पालन पोषण करना ही कठिन हो गया है। ऐसे में बेटी के विवाह के लिए धनराशि इकट्ठी करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं में से एक है लाडली लक्ष्मी योजना। इस योजना ने एक गरीब सामान्य परिवार में बेटी के विवाह के लिए माता-पिता को अवश्य ही सहारा दिया है। 
पिछड़े सप्ताह पिछोर के ग्राम खोड़ में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी कई हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। जिसमें बालिका भूविका लाक्षाकार पुत्री श्रीमती आरती-श्री रूपेश, आराध्या गुप्ता पुत्री श्रीमती दीपिका-श्री कृष्ण कुमार, रोनक कुशवाह पुत्री श्रीमती क्रांति-श्री जानकी लाल, नव्या सोनी पुत्री श्रीमती हेमलता-श्री अनिल कुमार एवं बालिका संजना बंशकार पुत्री श्रीमती संतोषी- श्री मुकेश को प्रमाण-पत्र दिए गए। 
प्रमाण-पत्र पाकर बच्चियों के माता-पिता बहुत खुश थे। उनका कहना है कि लाडली लक्ष्मी योजना से मिलने वाली राशि बेटी के विवाह के समय अवश्य ही सहयोगी रहेगी। अब हमारे जैसे सामान्य परिवारों में माता-पिता को बेटी के विवाह की चिंता नहीं है।