मोहर्रम पर निकला जुलूस, कस्बे में हुसैन साहब को किया गया याद


   मोहर्रम पर निकला जुलूस, कस्बे में हुसैन साहब को किया     गया याद


कोटरा (जालौन) । नगर कोटरा में रविवार को मुहर्रम (चालीसावां) का जुलूस निकला। जुलूस में दो बचरौटी मोहम्मदाबाद और कोटरा की उपस्थिति थीं । जुलूस पंचम पीर से चलकर चौराहे के रास्ते कर्बला  तक पहुंचा। जुलूस में भारी तादाद में लोग उपस्थित रहे एवं अली हुसैन की आवाज देकर उन्हें याद किया । कस्बे के मुख्य चौराहे पर जुलूस में हिंदू समाज के लोग एवं कोटरा चेयरमैन आशाराम अग्रवाल उपस्थित रहे । 
कोटरा या अली या हुसैन के नारों से गूंज उठा और  जुलूस जो कि मोहर्रम की 40 तारीख को हुसैन साहब की याद में मनाया जाता है । वर्षों से चली आ रही परंपरा को मद्देनजर रखते हुए इस वर्ष भी हुसैन साहब को कस्बे में ताजियों का जुलूस निकालकर उन्हें नमभरी आंखों से याद किया । 
सुरक्षा को मद्देनजर देखते हुए पुलिस प्रशासन मौजूद रहा एवं कस्बे के पत्रकार उपस्थित रहे । 


                         ऋषभ व्यास