शिवपुरी । जिला अस्पताल में गत सोमवार की सुबह एक प्रसूता की मौत के बाद मेटरनिटी विंग में भर्ती प्रसूता के परिजनों का आक्रोश सामने आ गया । प्रसूता ओं के परिजनों का कहना था कि जिला अस्पताल में बिना पैसे के प्रसव नहीं होते हैं । हालात यह है कि यहां अगर स्टाफ को पैसे नहीं दिए तो प्रसूता की वार्ड में ही डिलीवरी हो जाती है । उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में सोमवार की सुबह नरवर निवासी शकुंतला पत्नी शंकर जाटव की सीजर ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद कथित चिकित्सकिय लापरवाही के कारण मौत हो गई थी । शकुंतला के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि के लिए जब आजाद समाचार संकेत साप्ताहिक पत्र ने मेटरनिटी विंग में मौजूद अन्य पुरुषों और उनके परिजनों से बात की तो प्रसूता़यों के परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर खुलकर आरोप लगाया कि यहां बिना पैसे लिए कोई कुछ नहीं करता है । प्रत्येक प्रसव के बाद में पैसों की मांग की जाती है । महिलाओं के अनुसार लापरवाही का आलम यह है कि पैसे ना देने पर प्रसूता महिला को दर्द होता रहता है ,लेकिन उन्हें प्रसाव के लिए नहीं ले जाया जाता बाढ़ में ही प्रसव हो जाते हैं । गत रोज भी यहां 2 महिलाओं का वार्ड में ही प्रसव हो गया । संपूर्ण शिवपुरी जिले में इस समय प्रसूता परेशान हैं । कई प्रसूता ओं के परिजनों ने जिला अधिकारियों को भी इस संदर्भ में अपनी समस्याओं से अवगत कराया है ।
शिवपुरी जिला अस्पताल में बिना पैसे दिए नहीं होते प्रसव