शिवपुरी ।गत बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर शहर में स्कूली बच्चों ने हाथों में बैनर तख्ती लेकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया । लेकिन इस संदेश को देने वाले बच्चों को खुद शहर की प्रमुख सड़कों पर बिखरे कचरे में से होकर निकलना पड़ा नगरपालिका के अधूरे प्रयासों के बीच शहर में जगह जगह कचरा बिखरा पड़ा रहा । इसके अलावा शहर के मध्य से गुजरे हाईवे के किनारे आदर्श कॉलोनी के पास सड़क किनारे कचरा पड़ा हुआ था । यही हालत आदर्श नगर कॉलोनी में जिला पंचायत अध्यक्ष के शासकीय आवास के पीछे भी कचरा बिखरा पड़ा है।