त्यौहारों को देखते हुए प्रशासन की सख्ती
कोटरा(जालौन) । त्यौहारों को देखते हुए आज शाम को एसएचओ विनय दिवाकर के नेतृत्व में कस्बे में फूट मार्च निकाला गया । विनय दिवाकर ने अपने हमराहीयों के साथ कस्बे के लोगों से कहा कि सभी लोग दिवाली पर्व शांति और हर्षोल्लास मनाएं , उनके रहते हुए कोई भी घटना एवं किसी तरह की अनहोनी ना होने का विश्वास दिखाया । त्यौहार को मद्देनज़र देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाई है जिससे नगरवासी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली को खुशी से और सुरक्षित तरीके से मना सकें । पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एस एच ओ ने आश्वासन दिया की नगर वासियों की सुरक्षा में हम चूक नहीं करेगें। साथ ही आज शाम अपने हमराहीयों के साथ बाजार में निगरानी की और आने वाला पर्व धनतेरस के लिए कस्बे के व्यापारियों की दुकान की तैयारियां भी देखीं ।
ऋषभ व्यास