कोटरा के एसएचओ को दी भावविहीन विदाई


         कोटरा के एसएचओ को दी भावविहीन विदाई


कोटरा (जालौन)।  उत्तर प्रदेश के जिला जालौन के कोटरा थाना एस एच ओ विनय दिवाकर का नदीगाँव थाना तवादला होने पर आज उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। पुलिस स्टाफ के अलावा कस्बे के तमाम नागरिकों ने भी उन्हें भारीमन से विदा किया। लोगों ने मलाएं एवं उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया और कोटरा में विताए गये एक वर्ष के कार्यकाल की सराहना की। 
एस एच ओ विनय दिवाकर ने भी स्टाफ और नागरिकों से विदा लेते हुए कहा कि यदि उनसे कोई भी भूल हुई हो तो यह समझकर भुला देना कि मैंने जानबूझ कर कुछ नही किया क्योंकि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्हें कुछ ऐसे फैसले भी लेने पड़ते हैं जिनके कारण लोग असहज महसूस कर सकते हैं। इस विदाई समारोह में मौजूद लोगों की आखें नम थीं । इस मौक़े पर नवांतुक एस एच ओ रमेश चंद्र मिश्रा, एसआई सलीम खान, पूर्व चेयरमैन मूलचंद्र बुधौलिया, चेयरमैन आशाराम अग्रवाल, सियाशरण व्यास , रागिव वक्स, पूर्व प्रधान उदित नारायण व्यास, समस्त पत्रकार एवं कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । 


             ऋषभ व्यास