5 से ₹700000 की करैरा के गणेश चौक कच्ची गली बाजार में दिन ढलते ही लूट।
करैरा ।आजाद समाचार । शिवपुरी जिले में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार करैरा नगर पंचायत क्षेत्र के अति व्यस्ततम बाजार गणेश चौक कच्ची गली मैं । दिनांक 5 नवंबर आज शाम 7:00 बजे सोने चांदी का व्यवसाय अतुल सोनी पुत्र नंदलाल सोनी उम्र 27 वर्ष अपनी दुकान को बड़ा कर के घर की तरफ कदम बढ़ा रहा था तभी तीन नकाबपोश उपस्थित हुए । जिन्होंने दनादन दो गोलियां चलाकर आसपास क्षेत्र में दहशत फैला दी । सूचना प्राप्त हो रही है की दुकानदार अतुल सोनी के वाही पैर एक हाथ भी जख्मी हुआ है। इसी दहशत के बीच अपराधी अतुल सोनी से बैग छीनकर नौ दो ग्यारह हो गए सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि व्यापारी के बैग में लगभग 20 से 25 तोला सोना के जेवरात के अलावा चांदी के जेवरात भी थे ।
सफेद कलर की अपाचे मोटरसाइकिल से अपराधी गोलियां चलाते हुए भाग गए ।
स्मरण रहे गत एक पखवाड़े पहले करैरा के महिंद्र कबाड़ी की दुकान से भी कुछ अपराधियों ने लूट की थी । यदि पुलिस शहर बीट प्रभारी समय रहते मुस्तैदी से कार्रवाई करते तो निश्चित रूप से आज इस घटना की पुनरावृति ना होती ।