आपकी एक छोटी सी मदद किसी की एक बड़ी खुशी की वजह हो सकती है
कुछ समय पहले की ही बात है मेरा सफर झांसी से कोटरा जाने का था तो इस बीच ऐट में एक वृद्धजन से मुलाकात हुई। वो मुझे बहुत परेशानी में दिखे। मैं वो वृद्धजन से कुछ ही दूरी पर था तभी उन्होंने हमें देखा और एक आशापूर्वक मुझसे मेरा नाम पूछा। कुछ देर तक बातें करने के बाद मैंने पूछा कि आप इतने परेशानी में क्यों दिखाई दे रहे हैं । तभी परेशानी वाली हसीं हँसकर बोले बेटा जेब कट गयी थी और मेरे पास ऐट तक ही आने तक के पैसे थे पर अब मेरे पास घर जाने के लिए बिल्कुल पैसे नही हैं । मैं सुन्न था , मैंने तुरंत उनसे पूछा कि क्या मैं आपकी कोई सहायता कर सकता हूं।उन्होंने मना किया पर मेरे बार-बार कहने पर उन्होंने किराए लायक पैसे लेने में हामी भर दी और जाते हुए मुझसे कहा कि बेटा एक जमाना था,जब लोग चोरी करने से डरते थे और आज धंधा जैसा बना लिया।
आज ये कहानी लिखने का तात्पर्य था कि सभी लोग अपने सामान की सुरक्षा करें और परेशानी में घिरे व्यक्तियों की अवस्य मदद करें, आपकी एक मदद किसी व्यक्ति विशेष को अपने घर तक पहुँचा सकती हैं, किसी का पेट भर सकती हैं सिर्फ आपकी एक छोटी सी मदद।
ऋषभ व्यास