चित्रकूट । आजाद समाचार । मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश राजेंद्र कुमार तिवारी ने भगवान राम के वनवास से जुड़े आस्था के केंद्र चित्रकूट को देश के सर्वोत्तम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात कहीं । इसके लिए चित्रकूट को नगर निगम बनाने की तैयारी और चित्रकूट विकास बोर्ड के गठन दोनों लक्ष्यों पर केंद्रित होकर अगली कार्यवाही शुरू करने के निर्देश प्रशासन को तत्काल दिए और आगे कहा कि पर्यटक और तीर्थ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्राथमिकता से कराया जाए । मुख्य सचिव गुरुवार को लोक भवन , चित्रकूट मैं पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक कर रहे थे । मुख्य सचिव ने चित्रकूट और उसके आसपास के नगरीय क्षेत्रों एवं कस्बों को जोड़ते हुए । एक नगर निगम की स्थापना के लिए विचार विमर्श कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी प्रशासन को दिए ।औपचारिकता पूरी होने के बाद चित्रकूट प्रदेश का 18 वां नगर निगम होगा । उन्होंने पर्यटन एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए चित्रकूट विकास बोर्ड की स्थापना की आवश्यक कार्यवाही पूरा करने एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को चित्रकूट के आसपास के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल राजापुर लालापुर आदि का सुंदरीकरण, लक्ष्मण पहाड़ी को विकसित करने के लिए भी कार्य योजना बनाने और पर्यटन स्थलों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए । मुख्य सचिव ने आगे कहा मंदाकिनी नदी की नियमित सफाई । रामघाट तुलसी मंदिर का विस्तार कराने ,तुलसी वन में प्राकृतिक माहौल विकसित करने के साथ साउंड एंड लाइट शो की व्यवस्था पर जोर दिया । तिवारी ने मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को अगले 1 सप्ताह में सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर मरम्मत कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। कुछ मामलों में बिजली के बिल में संशोधन की कार्रवाई संबंधित विद्युत अभियंता द्वारा न किए जाने पर नाराजगी जताई और विद्युत अभियंता का स्पष्टीकरण मांगा । यात्रियों एवं पर्यटक को को चित्रकूट में ठहरने की समुचित व्यवस्था के लिए होटल स्थापित करने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया । मुख्य सचिव ने चित्रकूट धार्मिक स्थल की सड़कों के किनारे इंटरलॉकिंग तथा ट्रेनीज कार्य समय से पूरा न करने और बिजली के खुले तार बाहर लगाए जाने पर नाराजगी जताई तारों को अंडर ग्राउंड कराने के निर्देश दिए ।
चित्रकूट विकास बोर्ड के गठन के लिए शुरू करें कार्यवाही प्रशासन :- राजेंद्र कुमार