झांसी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन संपन्न

झांसी/रेल प्रशासन द्वारा सदैव ही अपने कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाये उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समय समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है | इसी क्रम  में वर्तमान समय में बढ़ते हुए तनाव, दूषित खानपान, अनियमित दिनचर्या एवं जीवनशैली के कारण हृदय एवं किडनी रोगों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 21.11.19 को इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली के सहयोग से मंडल रेलवे चिकित्सालय, झाँसी में एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर द्वारा दीप प्रजव्लित कर शिविर का शुभारम्भ किया गया | अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आभा जैन एवं डॉ रमेश चन्द द्वारा मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक, झाँसी श्री संदीप माथुर, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अमित सेंगर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ के के सक्सेना एवं नेफरालजिस्ट डॉ के एन सिंह का अभिवादन किया गया | शिविर में अपोलो अस्पताल,नई दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ के के सक्सेना ने हृदय रोगियों एवं नेफरालजिस्ट डॉ के एन सिंह ने किडनी के रोगियों की जांच कर जरुरी सुझाव दिए गए, अस्पताल से दवाइयां उपलब्ध कराई गई एवं सम्बंधित बीमारियों से जुडी विभिन्न भ्रांतियों का निराकरण किया | शिविर में लगभग 142 रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई | इसके साथ ही शाम को मंडल रेल प्रबंधक के सभागार में झाँसी मंडल के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ हृदय एवं किडनी रोग के विषय में स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे इन रोगों से बचाव एवं रोकथाम के विषय में विस्तार से चर्चा की गई |  इसके अलावा विशेषज्ञो द्वारा रेलवे चिकित्सको के लिए कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन(सीएमई) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे चिकित्सा कि क्षेत्र में हो रहे निरंतर विकास से स्वयं को अवगत रखने एवं एक डॉक्टर के रूप में अपनी क्षमताओं को लगातार बढ़ाते रहने के लिए रेलवे चिकित्सको को प्रेरित किया गया | इस अवसर पर रेलवे चिकित्सालय के डॉ आर ए साहू, डॉ एन के गुप्ता एवं अन्य चिकित्सक एवं चिकित्सालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे |