झांसी। योगी सरकार की मंशा है कि थाने में आने वाले फरियादियों को जल्द से जल्द न्याय मिले। लेकिन कुछ थानेदार सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। जिससे फरियादी न्याय मांगने के लिए पुलिस अफसरों की चौखट पर जाने को मजबूर हैं।इसका ताजा उदाहरण उस समय नजर आया जब थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत भरत मंदिर निवासी रमेश चंद्र कुशवाहा अपनी फरियाद लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे।
एसएसपी को ज्ञापन देते हुए रमेश चंद्र कुशवाहा ने बताया कि 20 अक्टूबर को उनका बेटा अपनी मां को मोटरसाइकिल से अपने भाभी के घर छोड़ने नोटा थाना उल्दन गया था। रास्ते में लौटते वक्त उसे ग्राम रमपुरा के पास राम प्रताप राजपूत पुत्र किशोरी शरण, मानवेंद्र राजपूत व प्रदीप राजपूत ने गोली मार दी थी। उक्त घटना की रिपोर्ट प्रार्थी के पुत्र प्रमोद ने थाना टहरौली में दर्ज कराई थी।
जिसमें आरोपियों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। जिससे आरोपी बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहे हैं और प्रार्थी पर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं।प्रार्थी ने एसएसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। अब देखना यह है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा या मामले को यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।