किसानों को केंद्र सरकार कर रही गुमराह : मानसिंह फौजी
 

  करैरा । आजाद समाचार । किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मानसिंह फौजी ने आजाद समाचार संकेत के प्रधान संपादक से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों को गुमराह कर रही है । किसानों के हितों के लिए भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गांधी संकल्प यात्रा को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग के मुरैना जिले का दौरा कर रहे हैं ।

         आप स्वयं कृषि मंत्री होते हुए भी किसानों के हितों की बात नहीं कर रहे हैं ,किसानों पर प्रकृति की आपदा के अनुसार उनके लिए राहत पैकेज भी मध्य प्रदेश सरकार को नहीं भेज सके । महात्मा गांधी संकल्प यात्रा के दौरान उनके आदर्शों को लेकर उनके बच्चन या फोटो का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है । जबकि मध्य प्रदेश किसान कांग्रेश के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ही किसानों के दर्द को समझने वाले एकमात्र नेता हैं । आज भी किसानों के हितों के लिए सरकार में आवाज उठा रहे हैं । उन्होंने यात्राएं भी निकाली प्रत्येक किसान से उन्होंने उनकी समस्याएं भी जानने का प्रयास कर उनका निराकरण करवाया । मध्य प्रदेश शासन के मुखिया कमलनाथ मुख्यमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेकर सरकार बनते ही प्रथम दिन किसानों के हित में कर्ज माफी पर सचिवालय में जा कर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत फसल ऋण माफ किया । राज्य के हिस्से में मिलने वाली राशि भी केंद्र सरकार द्वारा नहीं दी गई । 

       अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया गया । फसल बर्बादी एवं आवासों की क्षतिपूर्ति भी केंद्र सरकार नहीं दे सकी केंद्र सरकार की भेदभाव नीति एवं नियत धरातल पर ध्वस्त नजर आने लगी है ।