क्या पुनः दौर आएगी इतिहास प्याज

इस समय प्याज के साथ ही आम जनता के जीवन यापन की सब वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं महंगाई का 10 आम आदमी को बुरी तरह दस रहा है प्रशासन जो इस समय की परिस्थितियों से किनारा कर रहे हैं उन्हें ध्यान देना होगा कि इस प्याज ने एक बार सत्ता को खिला दिया था इस समय जिस रफ्तार से प्याज के दाम बढ़ रहे हैं तो कोई शक नहीं है कि फिर से वही इतिहास दोहराया जाए क्योंकि जनता के दिल से निकली आवाज कभी व्यर्थ नहीं जाती है राशन से लेकर सब्जियों के दाम ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है सिलेंडर के दाम अलग से बढ़ गए हैं अगर राज्य सरकार या केंद्र सरकार वेतन में वृद्धि करती है तो यह लोग पूरी जनता नहीं है पूरी जनता में कमजोर और असहाय वर्ग भी आता है जो इसी बाजार से ताल्लुक रखता है अब सरकार को इस मूल्य वृद्धि को रोकने का प्रयास करना होगा ताकि जनता राहत की सांस ले सकें ।


                   दूसरी ओर सरकार गरीबों के हित के लिए पीडीएस की दुकानों पर प्याज भिजवाने का कार्य कर सकती है । जिस प्रकार टाटा नमक को गरीबों तक पहुंचाया यह कार्य अच्छा किया लेकिन सभी वर्ग के लोगों को इसका फायदा नहीं हुआ । गरीबों की चिंता सरकार को अमीर , सरकार चलाते हैं । बिचारा मध्यमवर्ग का व्यक्ति परेशान आज भी है और कल भी रहेगा । सरकार को मध्यम वर्ग के लोगों की भी चिंता करना चाहिए मुझे विश्वास है कि हमारे देश के संवेदनशील प्रधानमंत्री आवश्यक रूप से मध्यम वर्ग के सभी लोगों के हित के लिए निश्चित ही कोई अच्छा कदम उठाएंगे ।