<no title> रायसिंह ने प्रशिक्षण में जाना भेंड़ो को स्वस्थ रखने का तरीका ।


शिवपुरी। आजाद समाचार । ग्वालियर संभाग के शिवपुरी  जिले की तहसील पिछोर के गांव खोड़ निवासी रायसिंह पाल भेड़ पालन का कार्य करते थे लेकिन समय पर टीकाकरण न कराने एवं जानकारी के अभाव में उनकी भेड़ें बीमारी से मर जाती थी। एक दिन रायसिंह को समाचार पत्र में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण द्वारा निःशुल्क एवं आवासीय भेड़ पालन के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने कार्यालय के दूरभाष नम्बर पर संपर्क कर प्रशिक्षण के बारे में अधिकारी से विस्तार से जानकारी ली। 
अधिकारी द्वारा रायसिंह को प्रशिक्षण के बारे में बताया और रायसिंह से संस्थान कार्यालय में आकर भेड़ पालन प्रशिक्षण के लिए आवेदन फार्म जमा करने की बात कही। रायसिंह ने अपना फार्म जमा कर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर पूरी लगन से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान भेड़ों को होने वाली बीमारी तथा उनसे बचाव और टीकाकरण, अच्छी नश्ल की भेड़, अधिक ऊन देने वाली भेड़े तथा क्षेत्रिय मौसम के अनुकूल रहने वाली भेड़ों की जानकारी प्राप्त की। 
प्रशिक्षण में रायसिंह को भेड़पालन की तकनीकी जानकारी मिली। भेड़ों को किस प्रकार स्वस्थ रखा जाए और उनकी उत्पादकता का बेहतर उपयोग किया जाए। यह उसने प्रशिक्षण में ही सीखा। अब रायसिंह की भेड़ स्वस्थ है। वर्तमान में उसके पास लगभग 150 भेड़ है।