अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करें :शर्मा
शिवपुरी । आजाद समाचार । राम जन्म भूमि- बाबरी -मस्जिद भूमि के मालिकाना हक के मामले में । इसी महीने उच्चतम न्यायालय द्वारा फैसला सुनाए जाने की संभावना और त्योहारों के मद्देनजर अब पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर आ गई है । शिवपुरी पुलिस द्वारा संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले दंगाइयों से निपटने के लिए मॉकड्रिल ,तो जिले भर में पुलिस ने प्रत्येक थाने क्षेत्र में सफल ता पूर्वक प्रचलन किया । वही अब जिले भर में शांति समिति की बैठकों के माध्यम से मध्य प्रदेश पुलिस सभी वर्गों से शांति की अपील कर रही है । इस दौरान पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट ना डालने की सलाह भी आम जनों को दी गई है । संभावित फैसले के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पुलिसकर्मियों को अवकाश नहीं देने का फैसला लिया है । सरकार ने इस दौरान पुलिसकर्मी के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है ।
पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश की ओर से सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर इस बाबत स्पष्ट कर दिया है नवंबर माह में पड़ने वाले त्योहारों मिलाद उन नबी और गुरु नानक जयंती अयोध्या प्रकरण पर शीर्ष अदालत के संभावित निर्णय के संबंध में संप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 1 नवंबर 2019 से आगामी आदेश तक समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है ।
इसमें कहा गया है कि इस अवधि में अपरिहार परिस्थितियों में अवकाश आवश्यकता होने पर संबंधित पुलिस अधीक्षक जोनल पुलिस महा निरीक्षक सीमित अवधि हेतु अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे। वरिष्ठ स्तर पर आवश्यकता होने पर पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन उपरांत अवकाश स्वीकृत होंगे ।
💥 सोशल मीडिया की अफवाहों से बच्चे लोग: एसपी 💥
पुलिस अधीक्षक राकेश चंदेल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से आने वाले संभावित फैसले और आगामी त्योहारों में शांति का माहौल बना रहे, इसके लिए पुलिस पूरे प्रयास कर रही है । उन्होंने आमजन से अपील की बे सोशल मीडिया पर आने वाले संदेशों से सावधान रहें किसी भी संदेश को बिना जांचे परखे फारवर्ड या पोस्ट ना करें श्री चंदेल ने कहा कि जिले भर में शांति का माहौल है ।आगामी त्यौहारों पर पुलिस नागरिकों की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है ।
💥 अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करें : शर्मा 💥
नरवर थाना परिसर में गत रोज यानी बुधवार को करैरा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आत्माराम शर्मा की अध्यक्षता में हिंदू एवं मुस्लिम वर्ग के समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों आदि की एक विशेष बैठक आयोजित की गई बैठक में करैरा एसडीओपी शर्मा ने कहा कि नरवर एवं मंगरौनी ब करैरा क्षेत्र शांत क्षेत्र होकर यहां के लोग आपसी भाईचारा एवं सद्भाव रखने वाले हैं । उन्होंने बताया कि चंद दिनों में बहू प्रतीक्षित , इतिहासिक, अयोध्या के राम जन्म भूमि के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से शीघ्र फैसला आने वाला है । उक्त संबंध में कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय का फैसला एक बड़ी कानूनी लड़ाई के बाद सामने आ रहा है । हमारे पूर्वजों ने जो विरासत शांति एवं सद्भाव की जो संभाल कर रखी है । उसका सम्मान करने का दायित्व हम सभी लोगों का है । कहा कि फैसला जो भी आए सभी लोगों को एक दूसरे के प्रति एवं एक दूसरे के धर्म के प्रति सम्मान का भाव रखकर फैसले को लेकर खुशी व्यक्त करना है । जिसमें किसी भी व्यक्ति आदि को कोई कष्ट ना हो शर्मा ने किसी भी धर्म को गलत बताने एवं किसी भी व्यक्ति के धार्मिक व स्वतंत्र जीवन यापन के अधिकार में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप न करने का आव्हान किया । एसडीओपी करैरा आत्माराम शर्मा ने कहा कि हम और आप सभी को अपनी विरासत को संभाल कर रखना है एवं यहीं रहना है ,यही मरना है, इसलिए सभी लोग शांति एवं सद्भाव का परिचय दें । उक्त मौके पर नरवर ,नगर परिषद के अध्यक्ष सगीर खान ने सभी लोगों को मोहम्मद साहब का जन्मदिन 10 नवंबर एवं राम जन्मभूमि के फैसले को लेकर अफवाहें न फैलाने एवं भड़काऊ पोस्ट किसी भी माध्यम से मोबाइल व्हाट्सएप , फेसबुक आदि पर ना डालने का आभान कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करते समय लोग आपसी भाईचारा एवं सद्भाव का परिचय दें ।
उक्त मौके पर तहसीलदार कल्पना कुशवाहा ने कहा कि सभी धर्म का ईश्वर एक ही है फैसले से किसी की भी जीत हार नहीं होती है । अफवाहों को बल ना देकर फैसले का सम्मान करते हुए । नरवर एवं मंगरौनी नगरीय क्षेत्रों के लोग इस क्षेत्र की आपसी सद्भाव व भाईचारे की मिसाल को कायम रखें । थाना प्रभारी उत्तम सिंह मंडोलिया ने कहा कि नगर एवं क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जावेगा ।
उक्त अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सगीर खान ,शब्बीर खान ,बसीर अली ,अरविंद भार्गव ,कैलाश कुशवाहा, दीनदयाल जाटव प्रेम नारायण कुशवाहा कल्लू राम कुशवाहा रफीक खान ,अजय भार्गव, मदन अग्रवाल एवं गणेश बाल्मिक संतोष शर्मा , हनुमंत सिंह रावत ,सूरज भदोरिया ,दीपक कुशवाह ,विपिन यादव ,उपेंद्र दुबे ,रवि गोयल बा पुलिस स्टाफ मौजूद था ।