वन विभाग के अमला ने उजाड़ा आदिवासियों के आसमानों को

शिवपुरी।  आजाद समाचार । शिवपुरी वन परिक्षेत्र में वन विभाग द्वारा चलाई गई अतिक्रमण मुहिम के दौरान सभी गरीब आदिवासियों के घरों को तोड़ दिया गया । जिससे अब गरीब आदिवासी घर के अभाव में दर-दर की ठोकरें खाने को इस कड़कती ठंड में मजबूर हैं । शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 24 की आदिवासी बस्ती में बने गरीब आदिवासियों के घरों को वन प्रशासन ने उजाड़ दिए । गत दिवस बुधवार को आदिवासियों ने कलेक्टर शिवपुरी को एक ज्ञापन सौंप कर अपने लिए आवास की मांग की ।


         गत दिवस जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर शहर की महल सरांय निवासी मंगल आदिवासी ,गोमती आदिवासी ,रामसेवक आदिवासी ,अर्जुन आदिवासी ,अजय आदिवासी, लक्ष्मण आदिवासी, प्रताप आदिवासी ,बलराम आदिवासी, आदि ने बताया कि महल सराय की टुकड़ा नंबर 47 की भूमि पर उनके बरसों पुराने घर बने हुए हैं फिर भी यहां वन विभाग द्वारा लगातार अपना मालिकाना हक जताते हुए हमारे घरों को तोड़ दिया गया है । आदिवासियों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में जिलाधीश को एक आवेदन भी सौंपा था मगर उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई आदिवासियों का कहना है कि उन्हें कहीं अन्यत्र रहने के लिए व्यवस्था की जाए । नहीं तो बे कलेक्ट्रेट में ही डेरा डाल लेंगे ।