पशुपालन विभाग का बाबू 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
ग्वालियर। आजाद समाचार। उप संचालक पशु पालन विभाग जिला श्योपुर के बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। 

जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस को खबर मिली थी कि फरियादी ओमप्रकाश जाटव के बेटे की सातवें वेतनमान के एरियर की राशि 21518 रुपए निकालने के एवज में उप संचालक पशु पालन विभाग जिला श्योपुर का बाबू संजीव त्रिपाठी रिश्वत मांग रहा है। दोनों में सौदा पांच हजार में पटा । जैसे ही आज दोपहर ओमप्रकाश ने आरोपी बाबू संजीव त्रिपाठी को निज निवास मकान सेंट जोन व्यानी स्कूल के दूसरे गेट मरघट रोड पुरानी छावनी ग्वालियर पर 5 हजार रूपये की राशि दी वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हांथों पकड़ लिया। लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि कार्रवाई जारी है ।