स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में सदस्यों ने किया 16 यूनिट रक्तदान ।
शिवपुरी। आजाद समाचार । भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा आयोजित तृतीय स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में सदस्यों द्वारा 16 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय शिवपुरी के ब्लड बैंक परिसर में किया गया था। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष अमित खण्डेलवाल, सचिव चन्द्र मोहन नागपाल, कोषाध्यक्ष हर्ष मित्तल, कार्यक्रम संयोजक दलजीत भाटिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
शाखा अध्यक्ष अमित खण्डेलवाल ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है। रक्तदान जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे व्यक्ति को जीवनदान देता है। हमें ऐसे व्यक्तियों की जीवन रक्षा हेतु रक्तदान अवश्य करना चाहिये।
कार्यक्रम संयोजक दलजीत सिंह भाटिया ने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान से केवल एक नहीं बल्कि उस पर आश्रित हर व्यक्ति की जान बचती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान देने के समान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान ऐसे व्यक्ति को जीवन दान देता है जो निरूसहाय, बेसहारा हैं अथवा दुर्घटना एवं आपातकाल के समय रक्त के लिए जरूरतमंद हैं। हमें रक्तदान कर बन्धु बान्धवों को जीवनदान देना चाहिये।
शिवपुरी वीर तात्या टोपे शाखा द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न