अवैध रीत उत्खनन के लिए जिम्मेदार कौन प्रशासन सरकार या माफिया

⛏🏔🚍
👉 *अवैध तरीके से हो रहे उत्खनन का आखिर जिम्मेदार कौन*
शिवपुरी । आजाद समाचार । जिले की सीमाओं के अंदर  धड़ल्ले से चल रहा अवैध उत्खनन का आखिर जिम्मेदार कौन सायद सभी को मालूम है । शिवपुरी जिले में जगह जगह लाल मुरम के गड्ढे शहर से 10 या 15 किलोमीटर के एरिया में देखने को मिल जाएंगे । इसी प्रकार शिवपुरी जिले की हर तहसील से बहने वाली सभी नदी नालों पर अवैध रूप से रेत का उत्खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा है ।लेकिन इस कार्य को करने वालों का भी खनिज विभाग के अधिकारी को पता होने के बाद कार्यवाही नही करते है । रही बात फिक्स की तो वो तो पहले से ही है । लेकिन सुनने में आ रहा है की साहब का ट्रांफर पहले हो चुका था लेकिन सहाब का तरीका फिक्स करने का सही है । इसलिए साहब फिक्स की बजह से शिवपुरी में फिक्स हैं अगर आप साहब के पास कुछ काम लेकर जाओगे तो सहाब आपको पहले डांट फटकार लगाएंगे फिर प्यार से बात करके अपना फिक्स बता देंगे फिर क्या करना हैं उतना करो सहाब तो फिक्स हो गए दूसरों को तो वो जानते हैं । फिक्स करना ।
*खनिज विभाग और वन चाहे तो मिलकर कर सकता है कार्यवाही करोड़ों रुपये की मशीनें की जा सकती हैं जप्त लेकिन प्रशासन मोन क्यों बड़ा सवाल फिर भी*
खनिज विभाग और माइनिंग को पता होने के बाद भी नही हो पा रही है कार्यवाही । वन विभाग से अबैध तरीके से पत्थर लेजाते है और उसकी रॉयल्टी करवाके उसको  एक नंम्बर की बताई जाती है ।
*प्रभारी मंत्री के दौरे पर करूँगा शिकायत अगर नही सुनते है तो खनिज मंत्री और वन मंत्री उमंग साहब तक ले जाऊँगा पूरा मामला ।