देशद्रोहियों का कब होगा अंत

हमें गर्व है कि हमारे जवान जो दिन रात सीमा पर चौकसी करते रहते हैं । तभी ही तो आज देश विश्व में अग्रणी है । परंतु देश की कुछ अराजक तत्व बस जवानी कर देश का माहौल दूषित करने में जुटे रहते हैं हाल ही में नागरिकता संशोधन अधिनियम में एक महिला का देश विरोधी नारे का उच्चारण निश्चित ही ऊंची मानसिकता का परिचायक है ।महिला के जहरीले बोल ने सभी को हतप्रभ किया । हालांकि पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए उस महिला को गिरफ्तार किया । कहीं ऐसा तो नहीं की चंद पैसे की खातिर महिला का सीमा पार पाक से नाता जोड़ देश की अखंडता और एकता पर चोट पहुंचाए जाने की कवायद में शामिल हो । देशवासियों ने महिला की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उसे बड़ी सजा दिए जाने की मांग दोहराई । ताकि कोई फिर इस तरह कायरता का कार्य ना करें । सरकार को निश्चित रूप से इस तरह के देश विरोधी अराजक तत्वों पर निष्पक्ष रूप से तत्काल कार्यवाही करना चाहिए । गत 2 माह से देश में कुछ असामाजिक तत्व देश में अशांति फैलाने का कारी लगातार कर रहे हैं । इन पर शीघ्र जबरदस्त कार्रवाई  होना चाहिए  इन असामाजिक  तत्वों की वजह से  देश मैं  अमोल पी का  नुकसान हो चुका है  तथा  कई बेकसूर  लोगों की जानें भी जा चुकी हैं  । अब सरकार को शीघ्र इन पर कार्रवाई करना चाहिए ।