मंगरौनी ,पोहरी एवं रन्नोद ग्राम पंचायत अब नहीं बनेगी नगर पंचायत कांग्रेश सरकार का जनविरोधी एजें
      मंगरौनी ,पोहरी एवं रन्नौद ग्राम पंचायत अब नहीं बनगीं नगर परिषद ।  भारी जन आक्रोश कांग्रेश सरकार खिलाफ

   शिवपुरी । आजाद समाचार । शिवपुरी जिले में नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा तीन नगर परिषदों को समाप्त कर दिया गया है यहां बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कस्बा मंगरौनी में नगर पंचायत स्थापित की गई थी इसके तहत वहां बालों का आरक्षण भी हो गया था इसके अलावा रनौत और पोहरी को भी नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था भाजपा सरकार के मंत्री मंडल द्वारा मध्यप्रदेश में 30 नगर पंचायत स्थापित की गई थी नगरीय प्रशासन भोपाल द्वारा अचानक लेना है समाप्त कर दिया गया है जो ग्राम पंचायत अब नगर पंचायत नहीं बनेंगी उनमें शिवपुरी जिले की मंगरौनी के अलावा रनौत और पोहरी ग्राम पंचायतें शामिल हैं शासन के इस निर्णय के पीछे बजट आभाव बताया जा रहा है जनता में इस निर्णय से भारी आक्रोश की स्थिति है । सरकार की इस तरह के गलत फैसले की सर्वत्र निंदा सभी गणमान्य बुद्धिजीवी लोगों द्वारा की जा रही है इस तरह का जनविरोधी कार्य कांग्रेश पार्टी ( राजनीतिक) दल द्वारा स्थापित करने से प्रदेश का विकास एवं जनता का भला कभी नहीं होगा ।