परिवार नियोजन मैं शिवपुरी जिला पहुंचा अपने लक्ष्य के नजदीक । स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का मिला हितग्राहियों को लाभ ।
बृजेश पाठक पत्रकार
मध्यप्रदेश शासन जिला अधिमान्य
शिवपुरी
शिवपुरी। आजाद समाचार। ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में जिलाधीश श्रीमती अनुग्रह पी के सख्त निर्देशन में अर्जुन लाल शर्मा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिवपुरी के कुशल मार्गदर्शन , सतत प्रयास एवं लगातार मॉनिटरिंग से शिवपुरी जिले में परिवार नियोजन का जो लक्ष्य रखा गया था । उस लक्ष्य के अनुरूप उनकी स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने लक्ष्य निर्धारण लगभग तय कर लिया है । भारत सरकार राज्य सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के तमाम लाभ फायदे भी परिवार नियोजन के हितग्राहियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा समझाया जा रहा है । इसी का परिणाम है , कि शिवपुरी जिले में वर्ष 2019 एवं 20 20 का जो लक्ष्य निर्धारित किया था । उसके अनुसार माह जनवरी 2020 में 10377 परिवार नियोजन (महिलाओं की नसबंदी ) की जाने थी । शिवपुरी जिले में लगभग 9000 महिलाओं का परिवार नियोजन महा जनवरी 2020 में पूर्ण हो चुका है ।
हमारे संवाददाता ने जब परिवार नियोजन के लक्ष्य की पूर्ति के संदर्भ में मुख्य चिकित्सा जिला अधिकारी अर्जुन लाल शर्मा से चर्चा की तो उन्होंने अपने जिले के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरो और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम भावना से काम करना और जिलाधीश महोदय के कुशल निर्देशन के चलते ही लक्ष्य पूर्ति बताया ।
आगे हमारे संवाददाता को श्री शर्मा सीएमएचओ ने बताया कि पुरुष नसबंदी के लक्ष्य में हमारा जिला पीछे हैं । लेकिन हमने लगभग 5% पुरुष नसबंदी का लक्ष्य भी तय किया है । इसी प्रकार परिवार नियोजन के अन्य संसाधनों के संदर्भ में भी स्पष्ट बताया कि हम लक्ष्य पूर्ति की ओर अग्रसर हैं ।जैसे पीपीआई और यूसीडी में 8000 परिवार नियोजन का लक्ष्य था । जिसमें 6000 हितग्राहियों को परिवार नियोजन का लाभ प्राप्त हुआ है । ओपी यूजर्स मैं भी शिवपुरी जिला 50% से अधिक तथा अंतरा उपलब्धि, छाया उपलब्धि ,परिवार नियोजन के साधनों में भी शिवपुरी जिला के स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने निर्धारित लक्ष्य की सफलता तय कर ली है । इस परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोलारस, करैरा, खनियाधाना ,पिछोर, पोहरी, नरवर ,बदरवास , शिवपुरी ,प्राथमिक स्वास्थ्य ब्लॉक मेडिकल चिकित्सा अधिकारियों कर्मचारियों की मेहनत का ही परिणाम है । परिवार नियोजन के कार्यक्रम में शिवपुरी जिला अपने लक्ष्य के नजदीक पहुंच चुका हैं ।
बृजेश पाठक पत्रकार
जिला अधिमान्य
मध्यप्रदेश शासन -जिला शिवपुरी
मो. 9424609137