31 मार्च तक प्रतिबंध जेल में बंद बंदियों के परिजनों से होने वाली मुलाकात पर ।
 

शिवपुरी, । आजाद समाचार । सर्किल जेल शिवपुरी एवं सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर एवं करैरा की जेलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दुष्प्रभाव से बचाव हेतु 31 मार्च 2020 तक बंदियों के परिजनों से होने वाली मुलाकात को प्रतिबंधित किया गया है।
सर्किल जेल के जेल अधीक्षक ने बताया कि मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी मुलाकात करने परिजन आते रहते है और अभी विश्व व्यापी कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव देश के सभी राज्यों में दिख रहा है, ऐसी परिस्थिति में किसी भी मिलने वाले से कोरोना वायरस का संक्रमण होने की आशंका हो सकती है। इस प्रकार की स्थिति निर्मित न हो, इसलिए जेले में परिजनों की मुलाकात को प्रतिबंधित किया गया है।