शिवपुरी, । आजाद समाचार । राज्य शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण की रोकथाम हेतु समस्त आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र 31 मार्च 2020 तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद रखने के निर्देश दिए है।
महिला एवं बाल विकास आयुक्त नरेश पाल कुमार ने आदेश जारी कर कहा है । कि वर्तमान में शालाओं का संचालन स्थगित होने के कारण सांझा चूल्हा कार्यक्रम अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों में नाश्ता एवं भोजन प्रदाय प्रभावित होने से आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज 03 से 06 वर्ष के बच्चों को भी आंगनवाड़ी के अन्य हितग्राहियों के साथ टेक होम राशन प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बच्चों के वजन एवं ऊचांई मापने की कार्यवाही गृह भेंट के दौरान की जाए। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकताएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वच्छता एवं सर्तकता निर्देशों का पालन किया जाए। आंगनवाड़ी कार्यक्रम एवं डे-केयर सेंटर का क्रियान्वयन आगामी आदेश तक स्थगित रखा जाए। पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रमों में जन सहभागिता सीमित रखी जाए तथा पखवाड़ा की शेष गतिविधियों का यथावत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
31 मार्च तक सभी आंगनवाड़ी मिनी ,आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए अवकाश रहेगा ।