दिनारा थाना क्षेत्र की सीमा के अंदर लुटेरे लूट ले गए एक महिला का मंगल सूत्र । क्षेत्र में दहशत पुलिस निष्क्रिय
 

          दिनारा थाना क्षेत्र की सीमा के अंदर लुटेरे 

            लूट ले गए एक महिला का मंगलसूत्र 

               क्षेत्र में दहशत पुलिस निष्क्रिय

 दिनारा । आजाद समाचार। शिवपुरी जिले के करैरा पुलिस अनुभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम उटवाहा तिराए पर बीते रोज अपने ससुर के साथ मायके से लौट रही बहू को लुटेरों ने अपना निशाना बनाते हुए । तमंचे की दम पर ससुर को दूर खड़ा कर दिया और महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए । स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना से पहले भी इस क्षेत्र में कई वारदातें होती रही हैं । परंतु आज तक उक्त लुटेरों का कोई पता नहीं चल सका जिसके चलते इस क्षेत्र में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं ।

           सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रश्मि पुत्री बालकृष्ण लोधी उम्र 22 साल निवासी डामरौन कला अपने ससुर जगदीश लोधी उम्र 55 साल के साथ बाइक से अपने मायके मछवली से लौट रही थी । तभी अज्ञात बदमाश एक बाइक से आए और बराबरी पर बाइक लगाकर तमंचा निकालकर बाइक को खड़ी करवा ली ससुर को दूर खड़ा कर दिया । तभी  महिला रश्मि के गले से भय  दिखाते हुए चेन और सोने का हार छीनकर करैरा की ओर फरार हो गए । इस वारदात से महिला के गले में घाव हो गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी । घायल महिला रश्मि को उपचार के लिए करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जहां महिला का उपचार जारी है । इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस थाना दिनारा में कि  पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ धारा 392 ताज हिंद रात 11:13 एम पी डी पी के एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है ।