शिवपुरी,/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया है। यह समिति जिले के प्रत्येक ग्राम में पेयजल आपूर्ति योजनाओं की स्वीकृति, 2024 तक ग्रामीण घरों मे नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, ग्राम के प्रत्येक जल स्त्रोतों का संरक्षण, ग्रे वाटर प्रबंधन, हर वर्ष प्रदूषित होने वाले स्त्रोतों की निगरानी कर रोकथाम करना तथा जिला वार्षिक कार्य योजना तैयार करने आदि कार्यों हेतु उत्तरदायी होगी।
समिति में अध्यक्ष के रूप में जिला कलेक्टर, सदस्य के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वनमण्डलाधिकारी, परियोजना निर्देशक आईटीडीए/आईटीडीपी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अधिकारी, उपसंचालक कृषि, सहायक संचालक जनसंपर्क तथा सदस्य एवं सचिव के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री शामिल है।
जिला जल स्वच्छता समिति गठित।
जिला जल एवं स्वच्छता समिति गठित