कोटरा में हुई पीस कमेटी की बैठक


 गुरूवार को थाना कोटरा में आगामी होली त्योहार को देखते हुये पीस कमेटी की बैठक सदर एसडीएम सत्येंद्र सिंह, co संतोष कुमार सिटी उरई , एवं थाना अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्रा की अगुवाई में हुई। जिसमें होली में भाईचारे एवं एकता को बनाते हुये बिना किसी हुरदंग के त्योहार मनाने के निर्देश दिये। बैठक में पूर्व चेयरमैन मूलचन्द्र बुधौलिया, मधुसूदन परिहार, राधे सराफ, शान मोहम्मद, आजाद कादरी, अंकित गुप्ता, रोहित, मनीष व्यास, सैदनगर प्रधान, लियाकत, सीकरी प्राधान उद्यनाररायन व्यास सहित लगभग 80 लोग मौजूद रहे।


 राकेश व्यास कोटरा