मजदूर आदिवासियों एवं ग्रामीणों को राहत देंगे प्रदेश सरकार के कदम ।

मजदूरों, ग्रामीणों, आदिवासियों को राहत देंगे प्रदेश सरकार के कदम 


 


भोपाल । आजाद समाचार । प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी केंद्र सरकार के साथ कदम मिलाते हुए कई उपायों की घोषणा की है, जो गरीब, बेसहारा लोगों, मजदूरों तथा आदिवासियों को राहत देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सामाजिक सुरक्षा, विधवा, वृद्धावस्था, तथा निराश्रित पेंशन की दो माह की राशि अग्रिम दिये जाने की घोषणा की है। साथ ही संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को 1000 रुपये की सहायता दिये जाने की घोषणा की है। सरकार ने सहारिया, बैगा एवं भारिया जनजाति के परिवारों के खातों में दो माह की एडवांस राशि भी जमा करने के निर्देश दिये हैं। गरीब परिवारों को भोजन की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिये प्रदेश सरकार ने पात्र परिवारों को एक माह का राशन निशुल्क दिये जाने, प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के खातों मध्याह्न भोजन की राशि जमा करने तथा पंच परमेश्वर योजना की राशि का उपयोग लोगों के भोजन एवं उन्हें आश्रय दिये जाने के लिये उपयोग करने के निर्देश दिये हैं। श्री शर्मा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार ने सभी कोरोना पॉजीटिव रोगियों के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपचार तथा निजी अस्पतालों में इलाज होने पर आयुष्मान योजना के बराबर भुगतान किए जाने की घोषणा भी की है, ताकि पीड़ित लोगों का उपचार किसी के लिये समस्या न रहे।