मरीज चिकित्सा विशेषज्ञों से मोबाइल नंबर पर ले सकते हैं सलाह ।


शिवपुरी,  आजाद  समाचार
कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस के लक्षण होने पर, स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होने पर इन चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। आमजन दिए गए समय अनुसार विषय विशेषज्ञों से परामर्श के लिए फोन पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क करने के लिए चिकित्सकों के नंबर भी जारी किए जा रहे हैं।
परामर्श हेतु डॉ.एस.के.वर्मा मो.8770147421दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक,  दंत शल्य चिकित्सक डॉ. निरंकार मो. 9425489246 प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक, डॉ.अमित गुप्ता मो. 8965873068  प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ.अनूप गर्ग मो. 9074969450  शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक, संपर्क किया जा सकता है।