कुंभकर्ण की निद्रा में नापतोल विभाग ,
करैरा अनु विभाग में व्यापारियों द्वारा ग्राहक से पूरा पैसा लेकर कम तोल कर दिया जा रहा सामान ।
संपादक की कलम से
करैरा । आजाद समाचार । अनु विभाग की करैरा एवं नरवर तहसीलों के हर कस्बे से लेकर नगर परिषद क्षेत्रों में किराना मर्चेंट दुकानदार ग्राहकों से विक्रय सामान की पूरी कीमत लेता है । और लेना भी चाहिए लेकिन दिए हुए सामान का बजन अपनी तराजू या इलेक्ट्रॉनिक कांटों से तोल कर देता है । उसी सामान को ग्राहक घर जाकर अपनी या पड़ोस की तराजू से द्वारा तोलता है तो क्रय किया हुआ सामान का वजन कम निकलता है ।
दूसरी ओर नापतोल विभाग के निरीक्षक भी सब कुछ जान कर कुंभकरण की नींद में समाए हुए हैं शासन द्वारा बांटो कांटो एवं तराजू ओं को सुधारने हेतु अशासकीय ठेकेदार तैनात किए हैं । अशासकीय बांट सुधारक ठेकेदार नापतोल निरीक्षक की सांठगांठ से अधिकांश दुकानदार व्यापारियों को संरक्षण दिए हुए हैं । विभाग के संरक्षण के कारण किराना मर्चेंट ,होटल संचालन करता, सब्जी विक्रेता, पेट्रोल पंप संचालक ,धर्म कांटा संचालन करता व्यापारियों द्वारा उपभोक्ता ग्राहकों को दिनदहाड़े कम तौल कर अधिक पैसा लेकर ग्राहक के साथ धोखा धड़ी कर अपनी जेबें भर रहे हैं ।
सूत्रों की माने तो करैरा सिरसौद आमोल टीला दिनारा करही, सुनारी, सीहोर, मगरोनी, नरवर एवं करैरा के बाजारों में दिनदहाड़े ग्राहकों के साथ लूट मारी की जा रही है । इतना ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक कांटों बालों के पास एवं पेट्रोल पंप तथा धर्म कांटा बालों के पास कोई टेस्ट बेट परीक्षण बांट नहीं है । इलेक्ट्रॉनिक कांटो की आड़ में ग्राहकों को सरेआम ठगा जा रहा है । किसान अपना माल कृषि उपज मंडी या बाजार में बेचने लाता है तो कई कई व्यापारी चोर व्यापारी दिनदहाड़े किसानों को लूट रहे हैं । किसानों का माल एक कुंटल पर 5 किलो या 10 किलो अधिक का अंतर हो जाता है । प्रति कुंटल कृषि उपज पर किसान विवश होकर अपने सिर पर हाथ फेरता और स्मरण कर दोबारा माल तुल बाता है तब व्यापारी किसान से अभद्रता एवं लड़ाई करते हैं । इसी प्रकार धर्म कांटो का भी अपना खेल है ।
ग्राम चिता हारी के लखन लाल लालाराम मिश्रा सुरेश पाठक, जगदीश सिंह कार सिंह हरगोविंद पाल, बालकृष्ण पाठक नैनागिर हरेंद्र सोलंकी रामकिशन, राकेश दुबई मुडेनी, पन्नालाल दुबे अमर सिंह लोधी राम सिंह रमेश डबरा टीला आदि किसानों ने एवं बुद्धिजीवी गणमान्य लोगों ने जिलाधीश शिवपुरी एवं उप नियंत्रक नापतोल बृज संभाग ग्वालियर से मांग की है कि श्याम बिना सूचना के करैरा एवं नरवर तहसील में किराना गला पेट्रोल एवं सब्जी विक्रेताओं व्यापारियों के यहां कांटो बांटो एवं तराजू की शीघ्र जांच जांच की जाए तथा दोषी व्यापारियों पर कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज कराई जाए ।