राशन खाद्य सामग्री खरीदने के लिए शिवपुरी शहर में किराना दुकानदारों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक
किराना स्टोर से सामान मंगाने के लिए इन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

शिवपुरी । आजाद समाचार। सामान मंगाने के लिए इन नंबरों पर दे सकते हैं । ऑर्डर उपभोक्ता द्वारा अपने घर तक आवश्यक सामग्री मंगाने के लिए ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लिए शहर के विभिन्न स्टोर की सूची जारी की जा रही है। इन नंबरों पर कॉल करके ऑर्डर कर सकेंगे। इसमें गोयल द फैमिली स्टोर पर 7000902375, 8770895522,  आपूर्ति फैमिली स्टोर पर 94254 88345,  9407569225, जैन सुपर बाजार से सामान मंगाने के लिए 97701 27777, 9074568000, गोपाल किराना स्टोर से 99934 70252,  9691094575 पर, गोयल एजेंसी से 9039222212, 9425764299,  अशोक किराना भंडार 9425764091 और डेयरी वाला से सामग्री मंगाने के लिए 8989007674 संपर्क कर सकते हैं।

 इसके साथ ही यदि अन्य व्यापारी भी होम डिलीवरी के माध्यम से सामग्री आपूर्ति करना चाहते हैं तो वह एसडीएम से पास बनवा सकते हैं। इसके लिए वह शिवपुरी एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर से उनके मोबाइल नंबर 99936 35444 पर संपर्क कर सकते हैं।