श्रवण बंधता रोग नियंत्रण हेतु जन जागरण अभियान प्रारंभ
 

शिवपुरी । आजाद समाचार । श्रवण बाधित रोग पर जन जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए.एल.शर्मा एवं मुख्य वक्ता के रूप में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के ईएनटी विभाग अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र त्रिपाठी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती  पूजन कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल शर्मा द्वारा किया गया।
  डॉ शर्मा ने अभिव्यक्ति का साधन भाषा है जिसे सुनकर बोलकर लिखकर व्यक्त किया जाता है यदि किसी में सुनने की क्षमता है, तभी वह बोल भी सकता है और उसे समझ भी सकता है। हियरिंग इंपेयरमेंट के साथ जन्म लेने वाले बच्चे उसी अवस्था में ना मारे यह जवाबदेही स्वास्थ्य विभाग की है। इसके लिए अब पर्याप्त साधन और योजनाएं शासन द्वारा प्रारंभ कर दी गई हैं जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता जब भी गृह भेंट करें तो केवल बच्चे का वजन ना लें, बल्कि उसके सिर से पांव तक परीक्षण करके यह मालूम करें कि वह किसी प्रकार की जन्मजात विकृति का शिकार तो नहीं हैं, जो बच्चे सुन नहीं पाते वह गूंगे भी होंगे यह सुनिश्चित है क्योंकि देखा गया है कि सुनने से ही बोलने की क्षमता आती है।
डॉ शर्मा ने आग्रह किया कि कान में पानी, तेल या बिना जानकारी के दवा नहीं डालना चाहिए इससे श्रवण क्षमता जाने का खतरा बना रहता है। किसी भी प्रकार के कान रोग होने की स्थिति में सर्जन को दिखाना ही उत्तम उपाय है। जो बच्चे सुन नहीं सकते उन्हें यह रिंग ऐड देने की व्यवस्था भी अब शासन द्वारा निशुल्क रूप से की गई है।
इसके उपरांत मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रखते हुए डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि कान के रोगों को गंभीरता से लेना चाहिए। यदि मां अपने बच्चे को दूध ठीक पद्धति से नहीं पिलाती तो उससे भी बच्चा बहरा हो सकता है। इसी प्रकार कान साफ करने के लिए स्प्रेड का उपयोग नहीं करना चाहिए इससे कान में फफोले भी पढ़ सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर धीरेंद्र त्रिपाठी से प्रश्न करके अपनी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ शीतल व्यास आनंद माथुर अखिलेश शर्मा, सुनील जैन, बालेंद्र रघुवंशी सहित आशा कार्यकर्ता एनएम एवं सीएचओ उपस्थित थे।