सिंधिया की एनओसी से बनेगा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री । शिवराज सिंह ,नरोत्तम मिश्रा ,नरेंद्र सिंह तोमर एवं गोपाल भार्गव के नामों की चर्चा ।
  सिंधिया की एन ओ सी  से बनेगा मध्य प्रदेश का        मुख्यमंत्री ।

  शिवराज सिंह ,नरोत्तम मिश्रा ,नरेंद्र सिंह तोमर गोपाल भार्गव के नामों पर हो रही  चर्चा ।

   Bjp से सभी चुनाव लड़ेंगे इस्तीफा देने वाले कांग्रेसी विधायक  :  सिंधिया 

             आजाद समाचार की विशेष रपट

    भोपाल । मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लंका जलकर खाक हो गई है । कमलनाथ रुपी रावण पुना : शक्ति प्राप्त करने के लिए राजनीतिक गुरु से मंत्र  लेकर  उपासना करने के लिए तैयार  हैं ।

       मध्यप्रदेश में नई सरकार भारतीय जनता पार्टी की होगी उसके पास स्पष्ट बहुमत है लेकिन सवाल यह है कि नई सरकार का मुख्यमंत्री कौन होगा । मुख्यमंत्री की दौड़ में तीन नाम चर्चा में हैं । नरोत्तम मिश्रा ,शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र सिंह तोमर , गोपाल भार्गव  आदि नेता शामिल हैं । 

 * मुख्यमंत्री सिंधिया की noc से बनेगा *

 कांग्रेस सरकार गिरने के बाद मध्यप्रदेश में भाजपा ने सरकार गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है । नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री के दिल्ली  आवास पर बैठक हुई ।इस बैठक मैं भाजपा के नेता धर्मेंद्र प्रधान ,कांग्रेस से आए ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए और मध्यप्रदेश में सरकार गठन को लेकर रणनीति पर्वत रुप से चर्चा हुई । इधर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ,ग्वालियर सागर में र्चाओं का बाजार गरम हो गया ।

    * भाजपा से चुनाव लड़ेंगे सभी इस्तीफा देने वाले।         कांग्रेसी विधायक : ज्योतिरादित्य सिंधिया 

  सिंधिया ने कमलनाथ के इस्तीफे के बाद ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है ।

दिल्ली में प्रेस के साथ बातचीत करते हुए ज्योतिराजज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है । वे सभी आगामी दिनों में होने वाले चुनाव में जीतेंगे और उन्होंने आगे कहा कि जनता का विश्वास हासिल कर दोबारा से जनसेवा के पथ पर चलेंगे ।