ग्रामीण परेशान, परचून की दुकानों पर नहीं मिल रहा सामान । अधिकारी रॉब रुतबा को दरकिनार करते हुए ग्राहक बने ।
करैरा । आजाद समाचार । करैरा वा नरवर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 1 दर्जन से अधिक (गांवों) ग्रामों की किराना परचून की दुकानों में सामान लगभग खत्म होने जा रहा है । हालात यह हैं, कि बचे सामान को दुकानदार महंगे दामों में बेच रहे हैं । इसमें करैरा के ग्राम लालपुर, अमोल, शिला नगर ,डामरोन, धनरा एवं नरवर तहसील के करही, छतरी सीहोर, सुनारी ,दिहायला एवं नैनागिर सहित अन्य ग्रामों की दुकानें शामिल हैं । इन दुकानों पर लगभग अधिकांश सामान विक्रय हो चुका है , शेष सामान को दुकानदार दुगने से तिकने दामों पर बेच रहे हैं । वहीं ग्रामीण शहर में आने जाने की वजह से गांव में ही महंगे दामों में सामान खरीदने को मजबूर और विवश हैं ।
वहीं दुकानदारों का कहना है कि एक तो लॉक डाउन में शहर से सामान लाना खतरा से खाली नहीं है । वहीं शहर के थोक व्यापारी भी हमें । महंगा सामान दे रहे हैं । इसके चलते हमें भी महंगे दामों में सामान बेचना मजबूरी हो गई है । इसलिए ग्रामीण दुकानदारों ने जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक से थोक व्यापारियों से निर्धारित रेट पर सामान उपलब्ध कराए जाने की मांग की है । इसी प्रकार ग्रामीण जनों ने जिलाधीश एवं एसडीएम, नरवर ,करैरा, तहसीलदारो से मांग की है की किराना व्यवसायियों की दुकानों पर सामान की सूची सहित उस पर भाव ,मूल्य ,अंकित की जाए ।
जिससे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलेगी ।
और करैरा नरवर दिनारा सिरसौद अमोल पठा आदि के बाजारों में किस प्रकार दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को थका जा रहा है । लूटा जा रहा है । उसकी जानकारी के लिए कलेक्टर महोदया या उनके अधिनस्थ कर्मचारी अधिकारी अपना पहनावा, रॉब , रुतबा को बदल कर ग्राहकों की भांति, ग्रामीण बनकर किसी बड़ी थोक किराना दुकान से सामान खरीदें । तो उनको सत्ता की जानकारी का पता लग जाएगा । की दुकानदारों द्वारा अनजान अनपढ़ लोगों को किस तरीके से दिनदहाड़े लूटा जा रहा है