. धानमंत्री राहत कोष के लिए शासकीय सेवक दंपत्ति ने दी ₹25000 की राशि


शासकीय सेवक दंपत्ति ने प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराए 25 हजार रूपए

शिवपुरी,। आजाद समाचार ।
कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन के कड़े प्रयासों के साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाजसेवी, व्यापारी और कई संस्थाएं आगे आ रहीं हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी श्रीमती अनामिका ग्वाल तथा फोरेस्ट विभाग वनरक्षक उनके पति श्री दुर्गा ग्वाल द्वारा 25 हजार रुपये की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दी है। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी को यह चैक सौंपा।