जिले में श्रमिकों के रूकने एवं भोजन की व्यवस्था हेतु शेल्टर होम स्थापित


शिवपुरी, । आजाद समाचार
। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के कारण अन्य जिलों से शिवपुरी जिले में आने वाले श्रमिकों को रूकने हेतु शेल्टर होम (आश्रय गृह) की स्थापना की जाना है। इन शेल्टर भवनों में कुल 9 हजार 300 श्रमिकों को रूकने के साथ-साथ भोजन व्यवस्था भी की गई है। 
शिवपुरी जिले में अनुविभागवार शेल्टर होम की स्थापना कर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिसके तहत अनुविभाग शिवपुरी में बनाए गए आश्रय गृहों में सिया मेरिज हाॅल एवं मरिज गार्डन, लवकुश वाटिका, मिलन वाटिका, पी.एस.रेसीडेंसी, नक्षत्र वाटिका, स्टार गोल्ड, बरसाना गार्डन, मातोश्री पैलेस, जय गिर्राज मैरिज गार्डन, सेलीब्रेशन मैरिज गार्डन, सौनचिरैया होटल, परिणय वाटिका, मानस भवन, कम्युनिटी हाॅल, शादीघर पुरानी शिवपुरी, सिटी प्लाजा फिजीकल रोड, रैन बसेरा पोहरी बस स्टेण्ड, रैन बसेरा पुराना प्रायवेट बस स्टेण्ड, सामुदायिक भवन व्हीटीपी स्कूल के पास, सामुदायिक भवन 28 नंबर कोठी के पास, अ.जा.छात्रावास शामिल है जबकि नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री के.के.पटेरिया को नियुक्त किया गया है।
अनुविभाग पोहरी में आईटीआई काॅलेज के लिए नोडल अधिकारी के रूप में उपयंत्री श्री अशोक पालीवाल, नया गोदाम बरईपुरा के लिए उपयंत्री श्री अजय बंसल, नवीन गौशाला मचाखुर्द के लिए उपयंत्री श्री हरीश शर्मा, मण्डी प्रांगण बैराड के लिए सीएमओ बैराड श्री अब्दुल अकबर कुर्रेशी, शा.उ.मा.वि.गोवर्धन के लिए प्राचार्य श्री लखनलाल जाटव को नियुक्त किया गया है। अनुविभाग कोलारस में आरटीओ परिसर ग्राम कोटानाका के लिए जनपद पंचायत कोलारस के पीसीओ श्री ओ.पी.शाक्य, आईटीआई काॅलेज के लिए नगर पंचायत कोलारस के कर्मचारी श्री जाहिद खांन, नगर पंचायत बदरवास के कृष्णा विद्यालय के लिए एकाउन्टेंट श्री विजय गोयल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
अनुविभाग करैरा में शासकीय माॅडल विद्यालय के लिए प्राचार्य श्री मुकेश शर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के लिए प्राचार्य श्री अभिलाख सिंह, मण्डी प्रांगण करैरा के लिए मण्डी सचिव श्री इन्दल सिंह गुर्जर, शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय सिरसौद के लिए प्राचार्य श्री अजय चैधरी, पंचायत भवन सिरसौद के लिए ग्राम पंचायत सचिव  रविन्द्र सिंह राजपूत, शासकीय छात्रावास दिनारा के प्राचार्य  तेज सिंह जाटव, अम्बेडकर भवन नरवर के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरवर श्री प्रीतम मांझी, अशासकीय सिद्धी विनायक काॅलेज मगरोनी के लिए प्रबंधक  सुनील भार्गव, मण्डी प्रांगण नरवर के मण्डी सचिव  हरेन्द्र सिंह राठौर, हाईस्कूल बालकध्कन्या प्रांगण मगरोनी के लिए प्राचार्य श्री जयनारायण राजौरिया, ग्राम पंचायत नरौआ गौशाला के लिए सहायक सचिव  बल्ली प्रजापति, शासकीय हाईस्कूल करही के लिए ग्राम पंचायत सचिव  कृष्णपाल लोधी, शासकीय हाईस्कल सीहोर के लिए ग्राम पंचायत सचिव श्री वीर सिंह गुर्जर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।  
अनुविभाग पिछोर में बीजसेन मंदिर सभाकक्ष रन्नौद रोड पिछोर के लिए प्रभारी तहसीलदार  दिनेश कुमार चैरसिया, अम्बेडकर भवन खनियांधाना के लिए सीएमओ खनियांधाना  विजय भट्ट, शासकीय हाईस्कूल गरेठा बसई रोड के लिए सीईओ खनियांधाना आर.एस.खरोले, हाईस्कूल भवन बामौरकलां के लिए तहसीलदार खनियांधाना दीपक शुक्ला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।