कोरोनावायरस के रोक थाम हेतु परमार्थ सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा में किया काम प्रारंभ ।
     परमार्थ सोशल वेलफेयर सोसाइटी के 3 सदस्यों ने कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा में दी अपनी सेवाएं ।

करैरा । आजाद समाचार । महामारी कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु परमार्थ सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा में अपनी 3 सदस्य चिकित्सक की टीम को गत बुधवार दिनांक 1 अप्रैल 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा के निर्देशन में कोरोनावायरस के नियंत्रण हेतु कार्य करने के लिए हर वक्त तैयार रहेगी । इस मौके पर करैरा नगर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिन्होंने सोसल डिस्टेंशन में रहकर कोरोना वायरस से बचने की बात कहीं । इस अवसर पर दिलीप यादव पूर्व पार्षद वार्ड 14 , असलम खान उर्फ चीकू पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद , बृजेश पाठक पत्रकार , के अलावा परमार्थ सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका श्रीमती डॉक्टर स्वेता शर्मा के अलावा के वालंटियर सदस्य श्रीमती साधना पाठक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नरेंद्र भगोरिया राजेश कुमार हेमंत भार्गव, मोनू बाथम , कीर्ति कुशवाहा , ओबेदुल्ला खान ,  सदस्य उपस्थित थे ।

              दूसरी ओर आयुष्मान मित्र राहुल दीक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा ने परमारथ सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों को विश्व व्याप्त कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु के उपाय पर काम करने की सलाह दी। 

           परमार्थ सोशल वेलफेयर सोसाइटी की प्रमुख संयोजिका डॉक्टर श्रीमती श्वेता शर्मा ने समिति के सभी सदस्य एवं वालंटियर को साथ में लेकर वार्ड क्रमांक 14  आंगनवाड़ी केंद्र कि कार्यकर्ता श्साधना पाठक के साथ उनके आंगनवाड़ी केंद्र एरिया के अनुसूचित जाति जनजाति के परिवारों के घरों पर जा , जाकर हाथ धोने की सलाह दी तथा कोरोना वायरस के बचाव हेतु तमाम नुक्से बताएं ।

       इसी प्रकार शुक्रवार दिनांक 3 अप्रैल को पुराना अस्पताल के आसपास क्षेत्र में महिला एवं छोटे छोटे बच्चों को सैनीटाइज किया एवं कोरोनावायरस से बचने के उपाय पर समझाइश दी ।

       ग्राम सिरसोद में परमार्थ सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने ग्रामीणों को किया सैनेटाइज  

 ग्राम सिरसोद मे कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम हेतु परमार्थ सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका श्रीमती डॉक्टर स्वेता शर्मा, समिति के सदस्य बृजेश पाठक पत्रकार करैरा, नारायण सिंह कुशवाहा, के अलावा सूर्यकांत पांडे अध्यक्ष जल उपभोक्ता समिति  सिरसोद भारत सिंह लोधी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सिरसौद, महेंद्र गुप्ता, पंडित भूमिया जी, चेतन उर्फ सोनू पत्रकार, ग्राम पंचायत सचिव सिरसौद के अलावा अन्य लोगों को सोशल डिस्टेंस मैं रहने की  सलाह देने  के बाद ग्राम मैं परमार्थ सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने सैनिटाइजर से हाथ धुला कर ग्रामीणों को सैनिटाइजर की शीशियां दी । इसी मौके पर ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि आप दिन में कम से कम 10 से 15 वार अपने हाथ पैरों को साबुन से धोएं एवं गरम पानी पिए । जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सकता है । खांसी जुखाम या बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह ले कर दवा ले । साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ।