• समाजसेवियों ने रखा गरीबों का ध्यान।
• कठिन परिस्थिति में उनके साथ होने का एहसास दिलाया।
• राहत कोष की सामग्री देते हुए नहीं किया चलचित्र का उपयोग।
• कोरोना जैसी महामारी के बारे में किया जागरूक ।
कोटरा(जालौन)। भाजपा नेता मनीष व्यास ने आज नगर कोटरा में गरीब व असहाय लोगों को राहत सामग्री पहुँचाई । गरीब लोगों के घर जाके उन्हें मास्क दिये एवं उन्हें बताया कि इस कठिन परिस्थिति में वो तन मन धन से उनके साथ हैं ।
मनीष व्यास ने सामग्री के साथ साथ गरीबों को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया एवं उन्हें बताया कि वह सबसे ज्यादा सफाई पर ध्यान दें और एक 1 मीटर की दूरी से आपस में बात करें और घर में समय व्यतीत करने को कहा। मनीष व्यास एवं उनके अन्य साथियों ने ध्यान रखा कि यह कार्य करते हुए वह किसी तरह का प्रचार नहीं करना चाहते जिससे गरीबों को कोई शर्म या संकोच ना लगे इसलिए उन्होंने चलचित्र का उपयोग नहीं किया ।
इस दौरान मनीष व्यास के सहयोगी राहुल अग्रवाल, पवन रठा,रोहित अग्रवाल,परम ठाकुर,अंकित गुप्ता,अभिषेक,मयंक,मुकेश व अन्य साथीगण मौजूद रहे।
•ऋषभ व्यास कोटरा