- उत्तर प्रदेश के 19 जिले रेड जोन में
- उत्तर प्रदेश के 36 जिले ऑरेंज जोन में
- वही 20 जिले ग्रीन जोन में
आजाद/ उत्तर प्रदेश में कौन से जिले किस श्रेणी में आएंगे इसकी गाइडलाइन जारी कर दी गई है प्रदेश में 19 जिले रेड जोन में 36 जिले ऑरेंज जोन में 20 जिले ग्रीन जोन में है।
रेड जोन Red Zone
सरकार ने हॉटस्पॉट उन जिलों को रेड जोन के नाम से चिन्हित किया है जहां कोविड 19 के मामलों की संख्या ज्यादा है और संक्रमण की ग्रोथ रेट अधिक दर्ज की गई है।
ऑरेन्ज जोन Orange Zone
इस श्रेणी में वे क्षेत्र आते हैं, जहां पिछले कुछ समय में संक्रमण के सीमित मामले आए हैं। यहां सीमित एक्टिविटी जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट, खेती के उत्पादों की हार्वेंस्टिंग आदि के लिए ही परमिशन है। छोटे एवं मध्यम उद्योग (MSMEs) के तहत आने वाले सामान जैसे गेहूं का आटा, खाद्य तेल आदि के परिवहन के लिए भी यहां परमिशन होगी। हॉटस्पॉट जिलों में ऑरेन्ज जोन वे जिले होंगे जहां पिछले कुछ दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव का केस सामने नहीं आया है।
ग्रीन जोन Green Zone
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ग्रीन जोन ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस चिन्हित नहीं किया गया है। पिछले 28 दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, उन्हें भी इस ग्रीन जोन की सूची में शामिल किया जाएगा। इसके चलते इन क्षेत्रों में कुछ सेक्टर को सरकार की योजना के अनुसार छूट दी गई है, जैसे-आवश्यक सेवाएं, बिजनेस मूवमेंट आदि। शराब की दुकानों को खोला जाना राज्य सरकार के रेवेन्यू में बड़ी भूमिका निभा सकता है, ऐसे में इस जोन में इसे शामिल किया है।
उत्तर प्रदेश में जोनवार जिलों की श्रेणी
रेड जोन के जिले : आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद ,फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली हैं।
आरेंज जोन :- गाजियाबाद, हापुड़, बदायूं, बागपत, बस्ती ,शामली, औरैया, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी हैं।
ग्रीन जोन :बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर ,बलिया ,चंदौली ,चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद ,फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी हैं।
सरकार ने ब्लू ग्रीन और रेड जोन की श्रेणी तैयार की है जहां ग्रीन जोन में कुछ छूट दी गई तो ऑरेंज और रेड जोन में लोक डाउन का कड़ाई से पालन करने के आदेश हैं ।