करही, नैनागिर एवं सुनारी ग्राम पंचायतों में कीचड़ व गंदगी का अंबार । महिला वृद्ध एवं बच्चे देते शासन, प्रशासन को गाली ।
करही ,नरवर । आजाद समाचार । जनपद पंचायत नरवर की ग्राम पंचायत करही ,नैनागिर एवं सुनारी शासन प्रशासन की निष्क्रियता तथा सरपंच बा सचिवों की अनदेखी के कारण खुले आम स्वच्छता अभियान की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही हैं । हालात यह हैं कि सड़कों से लेकर हर जगह आपको गंदगी देखने को मिल जाएगी गांव कि मुख्य सड़कों से लेकर हर गली में गंदगी के ढेरों का अंबार लगा हुआ है । इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कई बार इस गंदगी को हटाने के लिए सरपंच व सचिवो से गुहार ग्रामीण लोग लगा चुके हैं , लेकिन वह इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते ।
सीसी रोड भी समय से पहले ग्राम पंचायतों में उखड़ी
ग्राम करही के पुराने पंचायत भवन के पास कब्रिस्तान एवं हाट बाजार रोड विद्युत पावर स्टेशन वाली गली में सरपंच सचिव द्वारा पिछले 3 साल पहले डाली गई लाखों रुपए की लागत की सीसी रोड समय से पहले ही उखड़ गई क्योंकि इस सीसी रोड की गुणवत्ता बहुत ही घटिया किस्म की थी । जबकि इन सड़कों की समय अवधि पूरी 5 साल की होती है ।गलियों में सीसी रोड ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई है उनमें आज तक साफ सफाई नहीं की जाती है और कई जगह तो सीसी रोड बन चुकी लेकिन नालियां आज तक नहीं बनी और सीसी रोड का बेहाल हो गया है । शौचालय आज दिनांक तक कई पूर्ण नहीं हुए हैं ।इस कारण से अधिकांश ग्रामीण महिला एवं पुरुष सोच करने के लिए आसपास पहाड़ियों में जा रहे हैं एक तरफ ग्राम की सड़कों पर गंदगी तो दूसरी तरफ सोच की गंदगी से ग्राम पंचायत में बीमारियां फैल रही हैं । जनपद पंचायत के आला अफसर तथा शासन के जनप्रतिनिधि भी इस सच्चाई से मुंह मोड़ लेते हैं ।
ईसी प्रकार ग्राम पंचायत नैनागिर मैं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा जो निर्माण कार्य कराए गए उनकी गुणवत्ता किसी योग्य ईमानदार उपयंत्री इंजीनियर द्वारा जांच की जाए तो स्वयं ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य अपनी गवाही देंगे ।
दूसरी तरफ सीसी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत में किए गए लेकिन नालियां आज तक नहीं बनाई गई ग्राम पंचायत नैनागिर के मुख्य मार्ग पर आज भी कीचड़ एवं गंदगी का अंबार भरा पड़ा है । कोई भी बालक वृद्ध जवान इस गंदगी से निकल नहीं पाता सरपंच एवं सचिव ग्राम नैनागिर में निवास नहीं करते इस कारण से उन्हें यहां के बाशिंदों की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है । प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
ग्राम पंचायत सुनारी की बड़ गोर, मुख्य सड़क और भैसा एवं पुलिस चौकी मार्ग गंदगी की गिरफ्त में है ।
मध्यप्रदेश शासन के ग्राम पंचायत खजाने से ग्राम पंचायतों के रखरखाव तथा स्वच्छता अभियान एवं साफ सफाई के नाम पर ग्राम पंचायत करही ,नैनागिर एवं सुनारी ग्राम पंचायतों मैं गत 4 साल में लाखों रुपए खर्च शासन के हो चुके हैं । ग्रामीणों से यदि जानकारी ली जाए तो पता चलता है कि कोई भी सफाई कर्मचारी आज दिनांक तक ग्रामों की सड़कों पर सफाई करते नहीं देखा गया और ना ही सड़कों पर सफाई होती है । इसी का मुख्य कारण है कि आज ग्राम पंचायतों की सड़कों पर गंदगी व कीचड़ का अंबार लगा हुआ है ।